HomeBiharBJP विदेश से भी नेता बुला लें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, 2024...

BJP विदेश से भी नेता बुला लें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, 2024 में जनता महागठबंधन को सौंपेगी गद्दी, नीतीश के मंत्री का बड़ा दावा

लाइव सिटीज पटना: बिहार की राजनीति के लिए जून का महीना बेहद खास होने वाला हैं, जहां एक तरफ विपक्षी दल पटना में 12 जून को बड़ी बैठक करेंगे, वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी इस महीने 4 बड़ी रैलियां करने जा रही है, जिसमें एक रैली में पीएम मोदी के भी शामिल होने की संभावना है. पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर महागठबंधन हमलावर है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है. जदयू नेता ने कहा कि BJP विदेश से भी नेता बुला लें कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

जदयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने वादे तो कई किए लेकिन पूरा एक भी नहीं किया. अब जनता सारी बात समझ चुकी है. 2024 के चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा और महागठबंधन को सत्ता की चाबी सौंपी जाएगी.

जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से कौन चिंता में है. यह तो भारतीय जनता पार्टी जाने प्रधानमंत्री को बुला ले, गृह मंत्री को बुला ले, नहीं हो तो विदेश से ही किसी को बुला ले, क्या चिंता है. श्रवण कुमार ने कहा कि महागठबंधन के लोग पूरी तरह से इस बात को जानते हैं कि इन लोगों ने देश के लोगों से जो वादा किया था एक भी वादा को पूरा नहीं किया है.

जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री को रैली में बुला रहे हैं. बुलाइए तब समझ में आएगा. कर्नाटक में जहां जहां भी पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार किया वहां-वहां उतनी ही सीटें घट गई हैं. बिहार में भी जितनी जगह प्रधानमंत्री जाएंगे और जितनी मीटिंग बीजेपी के लोग करेंगे उतना ही सीट घटेगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं अच्छी बात है. बिहार के सभी दलों ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर प्रस्ताव भेजा था, अब आ रहे हैं तो उनसे उम्मीद है कि विशेष राज्य के दर्जे पर अपनी बात रखेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments