लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप इन दिनों अपने क्षेत्र में जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह भी प्रचार करेंगे राघोपुर जाएंगे.
उनसे सवाल किया कि तेजस्वी यादव महुआ से आरजेडी उम्मीदवार मुकेश रौशन के लिए प्रचार करने जाएंगे, इसको लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा-“अगर तेजस्वी यादव महुआ जाएंगे, तो हम राघोपुर चले जाएंगे.” बता दें, तेजप्रताप यादव चुनाव के तारीखों की घोषणा से कुछ दिन पहले भी रघोपुर गए थे और बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाई थी.
मोकामा टाल में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर भी तेजप्रताप यादव ने राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि “पूरे बिहार की स्थिति बद से बदतर हो गई है. लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चरमरा गया है. प्रशासन के लोगों को देखना चाहिए कि कौन आरोपी है और उसे तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. अगर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, तो सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

