HomeBiharकोई गलत करेगा तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा' बोले तेजस्वी यादव- 'भारतीय सेना...

कोई गलत करेगा तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा’ बोले तेजस्वी यादव- ‘भारतीय सेना जिंदाबाद

लाइव सिटीज, पटना: भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए हमले का बदला ले लिया है. देर रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारतीय सैनिकों की कार्रवाई पर बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भारतीय सेना को इस कार्रवाई के लिए हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद कहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजस्वी यादव ने पोस्ट लिखते हुए कहा कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे. भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है.

तेजस्वी यादव ने कहा हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग हैं. हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं. आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना आता है. आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है. हिंदुस्तान ज़िंदाबाद! भारतीय सेना ज़िंदाबाद! जय हिंद!

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments