लाइव सिटीज पटना: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित हो चुका है. बिहार के बक्सर की रहने वाली गरिमा लोहिया ने दूसरी रैंक हासिल किया है. बिटिया के पूरे देश मे परचम लहराने पर आज बक्सर गर्व कर रहा है. उनके सफलता पर न सिर्फ उनके परिवार और उनके जानने वाले बल्कि पूरे बिहार में हर्ष का माहौल है. हालांकि गरिमा लोहिया के लिए देश की सबसे बड़ी परीक्षा में इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करना इतना आसान नहीं था. गरिमा को भरोसा था कि यूपीएससी क्रेक कर लेंगी लेकिन वो देश में दूसरा स्थान लाएगी इसका अंदाजा उन्हें नहीं था.
गरिमा लोहिया ने बक्सर से ही प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण कर दिल्ली से ग्रेजुएशन किया. 2015 में पिता का निधन हो गया था. सोशल मीडिया से मोटिवेशन मिलने के बाद इन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी शुरू किया. जब तक गरिमा पढ़ाई करतीं थीं, मां जगी रहती थीं. गरिमा ने बताया कि उनकी मां का सपना था कि मैं आईएएस बनूं. मैने मां के सपने को सच कर दिखाया.
जब गरिमा से पूछा गया कि उन्होंने देश की सबसे बड़ी परीक्षा में इतनी बड़ी कामयाबी कैसे पाई तो उन्होंने बताया कि बिना किसी कोचिंग संस्थान में दाखिला लिए सोशल साइट्स के सहारे तैयारी की. कोरोना काल से ही घर में रहकर तैयारी शुरू की. इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई की और यूपीएससी को क्रेक कर लिया. गरिमा ने बताया कि उनकी मां का सपना था कि मैं आईएएस बनूं. मैने मां के सपने को सच कर दिखाया. मैं जब पढ़ती थी तो मेरी मां भी मेरे साथ जगी रहती थी.
गरिमा ने बताया कि उनका पहला लक्ष्य आईएएस की परीक्षा पास करना था जिसके लिए उन्होंने यूट्यूब तथा अन्य माध्यमों से तैयारी की. उन्हें उम्मीद थी कि वह सफल होगी लेकिन देशभर में उन्हें इतना अच्छा रैंक मिलेगा यह उन्होंने कभी नहीं सोचा था. उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में उनके पिता की मृत्यु हो गई उनके पिता ने यह सपना देखा था कि वह बेटी को आइएएस अधिकारी बनाएंगे. पिता के मरने के बाद यह सपना टूट जाता लेकिन माँ ने ऐसा नहीं होने दिया. गरिमा के साथ वह भी पूरी रात जगी रहती थी. उनके खाने पीने से लेकर उनकी हर जरूरत माँ ने पूरी की.
बता दें कि यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इशिता किशोर यूपीएससी की 2022 की परीक्षा में टॉपर आयी है. इशिता किशोर के बाद गरिमा लोहिया को दूसरा रैंक मिला है. वह बिहार के बक्सर की रहनेवाली है. जबकि तीसरा रैंक उमा हारती एन और चौथी रैंक स्मृति मिश्रा को मिली है. पटना के राहुल श्रीवास्तव ने टॉप टेन में जगह बनाई है. इस रिजल्ट के अनुसार कुल 933 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए हैं. इसके अलावा 178 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है.