HomeBiharबिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, DSP और SDM बनने के लिए...

बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, DSP और SDM बनने के लिए 13 सितंबर को होगी प्रारंभिक परीक्षा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा (PT) की आधिकारिक तिथि घोषित कर दी है। आयोग के अनुसार यह परीक्षा 13 सितंबर 2025, शनिवार को राज्य के सभी जिलों में एक साथ आयोजित होगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक निर्धारित है।

पटना स्थित मुख्यालय से जारी अधिसूचना में बीपीएससी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। आयोग जल्द ही एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जारी करेगा। प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र और जिले का पूरा विवरण अंकित होगा।

साथ ही, आयोग ने अभ्यर्थियों को फर्जी या भ्रामक खबरों से सतर्क रहने की चेतावनी दी है और स्पष्ट किया है कि 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 13 सितंबर 2025 ही निर्धारित है।

71वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा इस बार कुल 1298 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। दो जून से 30 जून 2025 तक कुल 4,70,510 उम्मीदवारों ने आवेदन किया। केवल अंतिम दिन यानी 30 जून को ही 83,133 से अधिक फॉर्म भरे गए, जो इस परीक्षा की लोकप्रियता और प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है।

इस परीक्षा के माध्यम से राज्य की विभिन्न सेवाओं में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां होंगी। इनमें 100 वरीय उप समाहर्ता (Deputy Collector), 14 पुलिस उपाधीक्षक (DSP), 79 वित्त प्रशासनिक पदाधिकारी (FAO), 459 प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी और 502 प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments