HomeBiharपटना के बोरिंग रोड से पकड़ाया जाली नोटों का जखीरा, दो गिरफ्तार,...

पटना के बोरिंग रोड से पकड़ाया जाली नोटों का जखीरा, दो गिरफ्तार, प्रिंटर भी पुलिस ने किया जब्त

लाइव सिटीज पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां राजधानी के सबसे VIP इलाके से जाली नोटों का जखीरा बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं प्रिंटर भी जब्त किया गया है. यह घटना बोरिंग रोड के राजा राम अपार्टमेंट की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दरअसल राजधानी पटना के सबसे VIP इलाके में जाली नोटों का धंधा फल फूल रहा था. पटना के बोरिंग रोड इलाके के SK पूरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राजा राम अपार्टमेंट में दबिश दी. जहां से लगभग 1.5 लाख नकली नोटों का बंडल पुलिस ने पकड़ा है. जिसमें 500, 200 और अन्य नोट का बंडल शामिल है.

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिनका नाम रत्न यादव और आयूब खान है. पुलिस के अनुसार ये लोग 2 साल से ये धंधा कर रहें थे. ये लोग शराब का भी धंधा करते है. हालाकि पुलिस अब पूछताछ के बाद ही पता लगा पाएगी की कब से ये लोग ये काम कर रहे थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments