HomeBiharसीतामढ़ी में किसान की भूमिका में नजर आए DM, खुद हसुआ लेकर...

सीतामढ़ी में किसान की भूमिका में नजर आए DM, खुद हसुआ लेकर लगे फसल काटने

लाइव सिटीज अभिषेक: सीतामढ़ी में गेहूं की कटनी प्रयोग का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम किसान की भूमिका में नजर आए. डीएम मनेश कुमार मीणा ने खुद हसुआ से गेहूं की फसल को काटना शुरू कर दिया. दरअसल बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत रवि फसल गेहूं की कटनी प्रयोग का निरीक्षण करने डीएम डुमरा प्रखंड के मुरादपुर पंचायत के मझौलिया गांव पहुंचे थे.

इस दौरान डीएम ने रैंडम पद्धति के जरिए चयन किए गए प्लॉट पर उपज दर, फसल कटाई प्रयोग उत्पादन का निरीक्षण किया और किसानों से फीडबैक लिया. डीएम के द्वारा 50 मीटर वर्ग में किए गए कटनी में कुल 17 किलो 500 ग्राम गेहूं का उपज पाया गया है. जिसका प्रति हेक्टेयर 35 क्विंटल उत्पादन का आकलन किया गया.

इस मौके पर सीतामढ़ी डीएम मनेश कुमार मीणा ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और उनकी उपज का सही मूल्य मिले और उनकी आय में वृद्धि हो इसको लेकर वे गंभीर हैं. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments