HomeBiharभीम आर्मी चीफ पर जानलेवा हमला, जानें गोली लगने के बाद चंद्रेशखर...

भीम आर्मी चीफ पर जानलेवा हमला, जानें गोली लगने के बाद चंद्रेशखर आजाद ने क्‍या कहा

लाइव सिटीज पटना: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद इलाके में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ है. चंद्रशेखर आजाद बुधवार को हुए एक जानलेवा हमले में घायल हो गए हैं. वह दिल्ली से अपने घर सहारनपुर के छुटमलपुर कस्बे जा रहे थे. हरियाणा नंबर की कार से आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर 4 राउंड फायरिंग की. गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई. उनके कमर में गोली के छर्रे लगे हैं। फिलहाल देवबंद के सरकारी अस्‍पताल में उनका इलाज चल रहा है.

दरअसल भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद देवबंद में संगठन के एक साथी एडवोकेट अजय के घर गए थे. अजय की मां का 2 दिन पहले निधन हो गया था. चंद्रशेखर जैसे ही अजय के घर से निकलकर अपनी कार तक पहुंचे, तभी दूसरी कार से आए हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में आजाद की कार के शीशे भी टूट गए हैं. CCTV फुटेज में गाड़ी का नंबर HR-70D-0278 दिख रहा है. चंद्रशेखर को देवबंद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां से शुरुआती इलाज के बाद सहारनपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

भीम आर्मी चीफ का देवबंद के सरकारी अस्‍पताल में उनका इलाज चल रहा है. इस हमले के बाद जहां विपक्षी दल योगी सरकार पर हमलावर हैं, वहीं चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्‍होंने बताया कि मुझे याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है. उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी. हमने यू टर्न ले लिया. हमारी गाड़ी अकेली ही थी, कुल 5 लोग थे. हमारे साथी डॉक्टर को भी शायद गोली लगी है.

आजाद ने बताया कि हमले के वक्‍त सड़क पर उनकी गाड़ी अकेली थी. हमारे काफिले में और कारें थीं पर पीछे थीं. इस हादसे में मैं काफी डर गया और स्‍थानीय पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी थी. घटना के समय मेरे छोटे भाई सहित हम पांच लोग में सवार थे. हमारे साथी डॉक्‍टर को भी शायद गोली लगी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चंद्रशेखर आजाद दिल्‍ली से लौट रहे थे. रास्‍ते में हमलावरों की कार उनके पीछे लग गई. मौका देख देवबंद में उनकी कार पर हमला हो गया.

वहीं हमलावरों की कार एक जगह CCTV कैमरे में नजर आई है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है. वहीं CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. SSP विपिन ताडा ने कहा कि करीब 5:15 बजे देवबंद पुलिस को चंद्रशेखर पर फायरिंग की सूचना मिली. पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे. चंद्रशेखर को अस्पताल ले गए. उनके पेट से गोली छूकर निकली है. उनकी हालत खतरे से बाहर है. चंद्रशेखर के बताए गए घटनाक्रम की जांच पुलिस कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments