HomeBiharझंडोतोलन के बाद पटना में CWC की बैठक शुरू, राहुल गांधी समेत...

झंडोतोलन के बाद पटना में CWC की बैठक शुरू, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद

लाइव सिटीज, पटना: आजादी के बाद पहली बार पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हो रही है. 24 सितंबर को होने वाली यह बैठक सुबह से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

बैठक से पहले सदाकत आश्रम में झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इससे पहले कांग्रेस दफ्तर के गेट पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच एंट्री को लेकर हल्की बहस भी हुई. वहीं, गया जिले के टिकारी से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण को लेकर जोरदार नारेबाजी की, जिससे बैठक की तैयारियों में और भी जोश नजर आया.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद से बिहार में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सवाल पूछा गया. उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह फैसला चुनाव जीतने के बाद लिया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह बैठक कांग्रेस के लिए राजनीतिक और संगठनात्मक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments