HomeBihar'सीएम नीतीश बना रहे भय का माहौल', महागठबंधन सरकार पर बीजेपी का...

‘सीएम नीतीश बना रहे भय का माहौल’, महागठबंधन सरकार पर बीजेपी का बड़ा हमला

लाइव सिटीज पटना: बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा ने सीएम नीतीश कुमार और महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार में जंगलराज कायम करना चाहते हैं. बीजेपी नेता का आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार भय का माहौल बना रहे हैं. जनता बूथों तक ना जाए, महागठबंधन ऐसा वातावरण तैयार कर रहा है.

संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बिहार में एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाएं जंगलराज की तरफ इशारा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश की कार्यप्रणाली बता रही है कि सबकुछ बिहार में उनकी मर्जी से ही हो रहा है. बिहार में भय का वातावरण बनाया जा रहा है. नीतीश चाहते हैं कि जिस तरह से 1990 से 2005 तक जनता बूथों तक नहीं जाती थी, वैसा ही माहौल बने.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरा में प्रोफेसर दंपति की हत्या कर दी गई. हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. विधि व्यवस्था पर अब नीतीश कुमार का कंट्रोल नहीं रह गया है. पुलिस मुख्यालय के समक्ष युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्वर्ण व्यवसायी को लूट लिया गया. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जहां तक मेरी समझ है नीतीश कुमार की मर्जी के बगैर बिहार में कुछ नहीं होता है. नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार को 1990 से 2005 के शासनकाल में ले जाना चाहते हैं.

बता दें कि बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार की रात आरा में दंपति की हत्या कर दी गई है. हत्यारों ने घर में घुसकर प्रोफेसर दंपति को गोली मार दी. प्रोफेसर महेंद्र सिंह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के डीन रह चुके थे, जबकि उनकी 65 वर्षीय पत्नी पुष्पा सिंह महिला कॉलेज में साइकोलॉजी की रिटायर्ड प्रोफेसर थीं. अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments