लाइव सिटीज, पटना: बिहार में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. ऐसे में कई जिलों में मौसम ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी है. बीते शनिवार (22 जून) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. सबसे अधिक अररिया में 44.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. आज रविवार (23 जून) को राज्य के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जबकि 26 जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
आज जिन जिलों में बारिश हो सकती है उनमें सुपौल, सहरसा, खगड़िया, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, मुंगेर, बांका, कटिहार, भागलपुर और जमुई शामिल है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल दक्षिण-पश्चिम मानसून झारखंड के साहिबगंज और बिहार के रक्सौल होते हुए गुजर रहा है. अगले दो से तीन दिनों में पटना, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
आज राजधानी पटना के मौसम की बात करें तो बारिश की संभावना नहीं है. तीन दिनों में करीब चार डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है. मौसम शुष्क बना रहेगा. शनिवार को अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रहा.