लाइव सिटीज, सेन्ट्रल डेस्क: बिहार के जाने माने स्टार्टअप सत्तुज़ ने दिल्ली के बिहार सदन में सत्तुवानी पर्व धूम धाम से मनाया। बिहार के कई दिग्गज ने इस पर्व की महत्वता में विचार विमर्श किया। मिथिला क्षेत्र सहित पूरे बिहार से विभिन्न क्षेत्र से जुड़े महानुभावों ने अपना विचार प्रकट किया। बिहार में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई संस्थानों ने सामूहिक रूप से अपना समर्थन दिया।
राज्य के विकास में एंटरप्रेन्योरशिप का महत्व पे सभी अतिथियों ने प्रकाश डाला। टीम यूके के संस्थापक उत्कर्ष किशोर ने बिहार के युवाओं को बिहार में रोजगार के लिए हर संभव मदद का ऐलान किया। सत्तुज के को फाउंडर सचिन और शाश्वत किशोर ने मिथिला और बिहार के संस्कृति और सत्तू को पूरे विश्व में पहुँचाने का संकल्प के साथ कार्यक्रम का महाआयोजन किया।
इस समारोह में राजीव पाठक,ट्रस्टी,मिथिला सांस्कृतिक केंद्र
माननीय विधायक चंदन चौधरी जी,संगम बिहार
नीरज पाठक,पूर्व उपाध्यक्ष, मैथिली भोजपुरी अकादमी
शिवनाथ मिश्रा, एडिशनल PS मनाइए गृह मंत्री अमित शाह Savita Jha Khan, साहित्यकार एवं प्रोफेसर Arvind Jha,मिथिला एंजल फाउंडर संदीप झा,भवेश नंदन झा, पंकज प्रसून, पत्रकार शरत झा, प्रकाश झा, सुनीत ठाकुर, राहुल झा, बलराम मिश्र, KN झा सहित कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत और प्रोत्साहन दिया।