HomeBiharBihar Top 5 News: तेजस्वी बोले छोड़ेंगे नहीं, पटना पहुंची वंदे भारत...

Bihar Top 5 News: तेजस्वी बोले छोड़ेंगे नहीं, पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, पार्षद पति पर रेप का आरोप, सम्राट का हमला

लाइव सिटीज पटना: अगुवानी पुल हादसे पर तेजस्वी की सफाई , कहा-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, देखने वालों की लग गई भीड़, राजधानी से रांची के बीच अब दौड़ेगी ट्रेन.ब्लैक लिस्टेड हो चुके हैं नीतीश कुमार, बोले सम्राट..हवा में नीतीश मॉडल को सबने देखा. चिराग पासवान का बड़ा आरोप, बिहार में बिना घूस के नहीं होता कोई काम और घर आई 19 साल की युवती से रेप, पार्षद पति पर लगे संगीन आरोप. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

1.अगुवानी पुल हादसे पर तेजस्वी की सफाई , कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

अगुवानी पुल मामले में डिप्टी सीएम और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने सफाई दी है. और कहा है कि पुल की गुणवत्ता को लेकर पहले से ही संदेह था… और नेता प्रतिपक्ष रहते हुए पहली बार जब पुल का हिस्सा गिरा था… तो मामले को उठाया था… उन्होंने कहा कि आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट आने के बाद नए सिरे से पुल का निर्माण कराया जाएगा….तेजस्वी ने कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है….जो लोग भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी… सरकार की कोशिश होगी कि तय समय सीमा के भीतर पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए.

2.पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, देखने वालों की लग गई भीड़, राजधानी से रांची के बीच अब दौड़ेगी ट्रेन

पटना से रांची चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार की शाम पटना जंक्शन पहुंच गयी. वंदे भारत पर नजर पड़ते ही लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मच गई. इस ट्रेन की आठ बोगियां मंगलवार को पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन स्थित कॉम्प्लेक्स पहुंच जाएंगी. इसके बाद अब इस ट्रेन का ट्रायल रन कराया जाएगा और फिर इसके परिचालन की तारीख तय होगी. फिलहाल जून महीने के दूसरे हफ्ते में इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन को चलाने की तैयारी है.

3.ब्लैक लिस्टेड हो चुके हैं नीतीश कुमार, बोले सम्राट..हवा में नीतीश मॉडल को सबने देखा

अगुवानी पुल ध्वस्त होने के बाद नीतीश सरकार ने जो कार्रवाई की है उसे लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ब्लैक लिस्टेड हो चुके हैं… बिहार की जनता ने हवा में नीतीश मॉडल देखा है…सम्राट चौधरी ने कहा कि ये कौन सी कार्रवाई हुई? जनता की नजर में सरकार ब्लैक लिस्टेड हो गयी… नीतीश कुमार कुछ भी सफाई दें उससे कुछ भी होने वाला नहीं है… जनता ने देखा है कि कैसे हवा के झरोखे से पुल ध्वस्त हुआ है.

4.चिराग पासवान का बड़ा आरोप, बिहार में बिना घूस के नहीं होता कोई काम

चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है…उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंस और करप्शन की अक्सरहां बात करते हैं.. ये जताते नहीं थकते कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका जीरो टॉलरेंस है लेकिन उनके सामने यह जीता जागता उदाहरण है कि कैसे उनकी नाक के नीचे बिहार का बड़ा-बड़ा प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार की भेट चढ़ता जा रहा है…उन्होंने कहा कि अगुवानी पुल की तरह 7 निश्चय योजना में भी भ्रष्टाचार का बोल बाला है… चिराग पासवान ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में बिना घूस के कोई काम नहीं होता…

5.घर आई 19 साल की युवती से रेप, पार्षद पति पर लगे संगीन आरोप, महिला थाना पहुंची तो थाना प्रभारी ने गाली-गलौज कर भगाया

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक पार्षद पति पर एक युवती से रेप करने का आरोप लगा है. पीड़िता के अनुसार पैसे के लेनदेन में इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि आरोपी वार्ड पार्षद पति ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है. दरअसल अहियापुर के बैरिया इलाके की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती ने वार्ड 41 के पार्षद पति विजय झा पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं घटना के अगले दिन जब वह परिजनों के साथ महिला एफआईआर करने पहुंची तो थाना प्रभारी ने उसके साथ बदसलूकी की. पीड़िता गुहार लगाते रही कि उसका मेडिकल जांच कराया जाए. लेकिन पुलिस ने उसे भगा दिया. इस संबंध में सोमवार को पीड़िता ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments