लाइव सिटीज पटना: कविता लिखकर RJD नेता ने किया व्यंग्य, कहा- ‘शर्म करो मोदी सरकार’. नीतीश के मंत्री का बड़ा दावा, BJP विदेश से भी नेता बुला लें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, 2024 में जनता महागठबंधन को सौंपेगी गद्दी. तेजस्वी यादव ने कन्हैया के साथ फिर मंच नहीं किया साझा, ऐन मौके पर कार्यक्रम से बनाई दूरी. बिहार में जून में मचेगा घमासान, नीतीश की ‘विपक्षी बैठक’ के जवाब में PM मोदी भरेंगे हुंकार और प्रशांत किशोर ने बीपेजी पर बोला हमला, कहा- बिहार में वोट मांगने के लिए नहीं है कोई नेता. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़
1.कविता लिखकर RJD नेता ने किया व्यंग्य, कहा- ‘शर्म करो मोदी सरकार’
नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर विभिन्न राज्यों में केंद्रीय मंत्रियों द्वारा प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं… इस दौरान आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कविता के जरिए मोदी सरकार पर तंज कसा है… उन्होंने कविता के माध्यम से कहा कि ‘अच्छे दिन का सपना नहीं हुआ साकार, कुछ तो शर्म करो मोदी सरकार’…गरीब मजदूर किसान हैं बेहाल, फिर भी मोदी सरकार शासन को कह रही बेमिशाल… आरजेडी ने कविता के माध्मम से मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया है और वादा खिलाफी का आरोप लगाया है…आरजेडी ने कहा कि नोटबंदी को ढाल बनाकर बीजेपी ने जनता को किया बेहाल कर दिया है लेकिन अपने पूरा माला माल हो गई है…
2.नीतीश के मंत्री का बड़ा दावा, BJP विदेश से भी नेता बुला लें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, 2024 में जनता महागठबंधन को सौंपेगी गद्दी
बिहार में एक तरफ विपक्षी दल पटना में 12 जून को बड़ी बैठक करेंगे, वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी इस महीने 4 बड़ी रैलियां करने जा रही है…जिसमें एक रैली में पीएम मोदी की भी होने की संभावना है… जिसको लेकर महागठबंधन के नेता बीजेपी पर हमलावर हैं… इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है… श्रवण कुमार ने कहा कि BJP विदेश से भी नेता बुला लें कोई फर्क नहीं पड़ेगा…केंद्र सरकार ने वादे तो कई किए लेकिन पूरा एक भी नहीं किया… अब जनता सारी बात समझ चुकी है… 2024 के चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर महागठबंधन को गद्दी सौंपेगी…
3.तेजस्वी यादव ने कन्हैया के साथ फिर मंच नहीं किया साझा, ऐन मौके पर कार्यक्रम से बनाई दूरी
तेजस्वी यादव और कन्हैया कुमार के बीच सबकुछ ठीक नहीं है! बिहार के डिप्टी सीएम ने एक बार फिर से कन्हैया कुमार के साथ मंच साझा करने से मना कर दिया…आज बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में तेजस्वी यादव को बुलाया गया था…यह कार्यक्रम पटना के ज्ञान भवन में आयोजित किया गया…लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.. दरअसल, ये कन्हैया कुमार का कार्यक्रम था… उन्हें भी इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बुलाया गया था… कन्हैया कुमार इस कार्यक्रम में शामिल हुए, मगर तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में आए..
4.बिहार में जून में मचेगा घमासान, नीतीश की ‘विपक्षी बैठक’ के जवाब में PM मोदी भरेंगे हुंकार
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में सभी पार्टियां जोर शोर से जुटी हुई हैं… इसी कड़ी में बिहार की राजनीति के लिए जून का महीना बेहद खास होने वाला हैं, जहां एक तरफ विपक्षी दल पटना में 12 जून को बड़ी बैठक करेंगे, वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी इस महीने 4 बड़ी रैलियां करने जा रही है, जिसमें एक रैली में पीएम मोदी के भी शामिल होने की संभावना है… भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरीने कहा है कि हमारा संपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चलना है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमलोगों ने यहां आने का आग्रह किया है…
5.प्रशांत किशोर ने बीपेजी पर बोला हमला, कहा- बिहार में वोट मांगने के लिए नहीं है कोई नेता
प्रशांत किशोर ने आज बयान जारी कर बीजेपी पर हमला बोला है… इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बीजेपी के पास ऐसा कोई नेता नहीं है जिसके नाम पर वोट मांगा जा सके… बिहार में आज बीजेपी कुछ नहीं है…आज बीजेपी की हालत ऐसी है कि पार्टी की कमान बिहार में ऐसे व्यक्ति के पास है जिनके बाबूजी पहले लालू के मंत्री थे, फिर वो नीतीश के मंत्री हुए, उसके बाद वह मांझी के भी मंत्री हुए… आजकल उनका बेटा बीजेपी का उद्धार करने निकला है…पीके ने कहा कि 30 सालों में बिहार में जितने लोग एमएलए और एमपी बने हैं, चाहे वह जिस भी दल से बने हों वो पूरे प्रदेश में कुल 1200 से 1500 परिवार के लोग ही बने हैं…