HomeBiharBihar Top-5 News: CM दुखी, सम्राट पर केस, BJP का नीतीश पर...

Bihar Top-5 News: CM दुखी, सम्राट पर केस, BJP का नीतीश पर हमला, जदयू का आरोप, खुले 44 थाने

लाइव सिटीज पटना: उमेश कुशवाहा बोले-BJP के पास कोई मुद्दा नहीं, सिर्फ उन्माद फैलाना काम. BJP के सम्राट की बढ़ी मुश्किलें, मुंगेर में JDU ने दर्ज कराया केस. सम्राट चौधरी बोले-नीतीश के विकास मॉडल में भ्रष्टाचार, बिहार में इंजीनियरिंग फेल. बख्तियारपुर में 6 लोगों की मौत पर CM नीतीश ने जताया दुख और बिहार में खोले गए 44 साइबर थाना, अपराधियों की अब खैर नहीं. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़..

1.’BJP के पास कोई मुद्दा नहीं, सिर्फ उन्माद फैलाना काम’-उमेश कुशवाहा

भागलपुर में अगुवानी पुल ढहने को लेकर सियासत जारी है… भाजपा सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन के मूड में है…भाजपा के इस आंदोलन को लेकर JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पलटवार किया है… उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसिलिए इस तरह का काम कर रही है… उमेश कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी के लोग हमेशा धार्मिक उन्माद फैलाने की बात करते हैं… भाजपा के हर मुद्दे को हमलोग नोटिस नहीं करते… सम्राट चौधरी के बयान को लेकर कहा कि उनके पास बोलने की कोई शैली नहीं है…चिराग के बयान पर कहा कि 2024 में सबको पता चल जाएगा, जनता किसके साथ है…

2.BJP के सम्राट की बढ़ी मुश्किलें, मुंगेर में JDU ने दर्ज कराया केस

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है…इस मामले में मुंगेर जिले के जदयू अध्यक्ष नचिकेता मंडल ने सम्राट चौधरी पर मुंगेर कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया है… इससे पहले जदयू जिलाध्यक्ष ने सम्राट चौधरी को लीगल नोटिस भेजा था… इसके बाद अब उनके उपर मानहानि का परिवाद सीजेएम कोर्ट में दायर किया है… बता दें कि जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने महागठबंधन कार्यकर्ताओं के सम्मान में मीट चावल का भोज आयोजित किया था..जिसपर सम्राट चौधरी ने कथित रूप से कहा था कि कार्यकर्ता सम्मान भोज में शराब पार्टी हुई है…

3.नीतीश के विकास मॉडल में भ्रष्टाचार, बिहार में इंजीनियरिंग फेल’- सम्राट चौधरी

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गिर चुके अगुवानी पुल का आज जायजा लिया… वो हेलिकॉप्टर से खगड़िया में उस पुल के पास पहुंचे जहां अगुवानी पुल भरभराकर गिर गया था… इस दौरान सम्राट चौधरी ने इंजीनियर मुख्यमंत्री की इंजीनियरिंग फेल होने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा… उन्होंने कहा कि एक इंजीनियर मुख्यमंत्री के रहते हुए बिहार में इंजीनियरिंग फेल है…सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में एक दो नहीं बल्कि कई पुल ऐसे हैं जो भ्रष्टाचर की वजह से भरभराकर गिर रहे हैं…पूर्णिया में भी 3 से 4 पुल इसी तरह से गिरे हैं…नीतीश सरकार विकास के दावे करते हैं लेकिन उनके इस विकास मॉडल में भ्रष्टाचार घुस चुका है…

4.बख्तियारपुर में 6 लोगों की मौत पर CM नीतीश ने जताया दुख

पटना जिले के बख्तियारपुर में शुक्रवार को एक मिनी ट्रक ने सामने से आ रहे दो ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी… इसमें 6 लोगों की मौत हो गई… सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है…मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है…बख्तियारपुर हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है और शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है… मुख्यमंत्री ने इस सड़क हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं, साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है…

5.बिहार में खोले गए 44 साइबर थाना, अपराधियों की अब खैर नहीं

बिहार में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस के द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है…राजधानी पटना समेत नालंदा, दरभंगा, सीवान और मुंगेर सहित 44 साइबर थाने की स्थापना की गयी है… पटना में नया साइबर थाना बेली रोड पर ललित भवन के पास पुरानी FSL बिल्डिंग में खोला गया है… इस थाने में पहली डीएसपी अनुराधा सिंह होंगी… इसके साथ ही, हर थाने में चार इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर, तीन कांस्टेबल, एक प्रोग्रामर और तीन डेटा ऑपरेटर की भी नियुक्ति की गई है… पटना में अब रेल पुलिस का भी साइबर थाना शुक्रवार से काम करने लगा है…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments