HomeBiharBihar Top 5 News: बागेश्वर बाबा का बुलावा, तेजस्वी का इनकार, मांझी...

Bihar Top 5 News: बागेश्वर बाबा का बुलावा, तेजस्वी का इनकार, मांझी तोड़ेंगे वादा, बीजेपी का आरोप, 200 घर जले

लाइव सिटीज पटना: जीतन राम मांझी बोले- राजनीति में कोई कसम नहीं होता, हम वादा तोड़ भी सकते हैं. मुख्यमंत्री ने लगाया जनता दरबार, 17 विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुना. बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में जाने से तेजस्वी का इनकार, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने CM नीतीश पर लगाया आरोप, कहा- मीट चावल के बदले मांग रहे हैं वोट, और बेगूसराय में आग लगने से करीब 200 घर जल कर राख. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

1.जीतन राम मांझी बोले- राजनीति में कोई कसम नहीं होता, हम वादा तोड़ भी सकते हैं

बिहार में महागठबधंन में शामिल हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी के बगावती सुर दिखने लगे हैं. नालंदा में सोमवार को अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नीतीश जी हम लोगों के साथ थोड़ा कमी किए हैं. पार्टी को दो विभाग मिलनी चाहिए, लेकिन एक विभाग काट दिया गया. मांझी ने कहा कि हम नीतीश कुमार के साथ हैं. उनके साथ रहने के लिए कसम खाई है. राजनीति में कोई कसम नहीं होता है, लेकिन हमने कसम खाई है. अपने कसम वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इसके टूटने की बात संभावित है. ऐसी नौबत नहीं आएगी. नीतीश कुमार ने मुझे बहुत सम्मान दिया है. मुझे मुख्यमंत्री उन्होंने ही बनाया है. अगर वैसी बात आएगी, तो हमने कार्यकर्ताओं की राय ली है. कार्यकर्ताओं ने कहा है कि ऐसी नौबत आएगी तो हम वादा तोड़ भी सकते हैं.

2.मुख्यमंत्री ने लगाया जनता दरबार, 17 विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर सोमवार की तरह आज भी जनता दरबार लगाया.. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता की समस्याओं को सुना… मुख्यमंत्री ने कुल मिलाकर 17 विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुना.. जनता दरबार में ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास ए‌वं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना ए‌वं जनसंपर्क, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की शिकायत सुनी और फरियादियों की समस्याओं का निदान करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया… इस दौरान संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारी मौजूद थे..

3.बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में जाने से तेजस्वी का इनकार

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पटना के तरेत पाली में हनुमंत कथा चल रही है…कथा में लाखों की भीड़ जुट रही है…इसी बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निमंत्रण ठुकरा दिया है… उन्होंने कहा कि जहां जनता का काम होता है, वहीं हम सब जाते हैं… हमलोगों के पास बहुत निमंत्रण आते हैं… हम सब विकास के कार्य में लगे रहते हैं… सीएम नीतीश कुमार बिहार की तरक्की में लगे हैं… बता दें कि आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व IPS अरविंद ठाकुर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम को भी निमंत्रण दिया था… आयोजक के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम से मिलने की इच्छा जताई थी…

4.BJP प्रदेश अध्यक्ष ने CM नीतीश पर लगाया आरोप, कहा- मीट चावल के बदले मांग रहे हैं वोट

बिहार की सियासत बजरंग बली के बाद अब मीट चावल पर आकर टिकी है… BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने JDU पर आरोप लगाया है..सम्राट चौधरी ने JDU पर मीट-चावल के बदले वोट मांगने का आरोप लगाया है… BJP प्रदेश अध्यक्ष ने इसे नीच हरकत भी बताया है… सम्राट चौधरी ने कहा कि JDU ऐसी पार्टी बन गई है, जो पार्टी में शराब और मटन चावल बांटती है… आज तक किसी भी पार्टी ने ऐसा आयोजन नहीं किया है… नीतीश कुमार के नेतृत्व में खुले मंच से जनता के बीच शराब, मटन-चावल बांटा गया और कहा गया की उन्हें वोट दें..

5.बेगूसराय में आग लगने से करीब 200 घर जल कर राख

बेगूसराय जिले में आग लगने से करीब 200 परिवारों का घर जलकर राख हो गया… घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव के पतला टोल की है… इस आगजनी की घटना में घर में रखा खाद्यान्न, कपड़ा, बर्तन, नकदी, गहना सहित सारा सामान जलकर राख हो गया… घटना रविवार की रात करीब 11 बजे की है…बताया जा रहा है कि किसी घर में सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगी, जो देखते ही देखते पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया…इस अग्निकांड के बाद लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है… आस पड़ोस के कई गांव से लोग यहां देखने के लिए पहुंच रहे हैं..घटना की जानकारी पाकर मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे… फिलहाल इस घटना में क्षति का कोई भी आकलन नहीं हो पाया है…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments