HomeBiharस्वंतत्रता दिवस को पटना ट्रैफिक रूट में बदलाव, वैकल्पिक रास्तों से मंजिल...

स्वंतत्रता दिवस को पटना ट्रैफिक रूट में बदलाव, वैकल्पिक रास्तों से मंजिल तय करें

लाइव सिटीज , पटना : पूरा देश स्वंतत्रता दिवस के जश्न मानाने में डूबा है. वही आम लोगो को जाम से परेशानी ना हो इसके लिए पटना ट्रैफिक पुलिस रूट में बदलाव किया है. बता दें कि स्वंतत्रता दिवस की वजह से पटना ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव किया है. गांधी मैदान की तरफ जाने वाले रास्ते पर 15 अगस्त को सुबह सात बजे से ही नो एंट्री रहेगी. इसके अलावा कई रास्‍ते भी बंद रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्‍तों का ऐलान किया है.

15 अगस्त को गांधी मैदान की ओर जाने वाले रास्ते पर सुबह सात बजे से ही नो एंट्री रहेगी. हालांकि आम लोग वैकल्पिक रास्तों से अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं . ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सुबह सात बजे से लेकर स्वतंत्रता दिवस समारोह खत्म होने तक गांधी मैदान की ओर जाने वाले रास्तों पर रोक रहेगी. साथ ही कुछ सड़कों पर नो पार्किंग जोन बनाया गया है. पटना के ट्रैफिक एसपी ने लोगों से अपील की है कि घर से निकलने के पहले ट्रैफिक प्लान देखकर ही निकलें.

बता दें कि फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) तक का रास्ता बंद रहेगा. न्यू डाकबंगला रोड चौराहे से एसपी वर्मा रोड में वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. वहीं कोतवाली थाना से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे . जेपी गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय के सामने से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट और गांधी मैदान की ओर आने वाले फ्लैक में वाहनों के आने पर रोक रहेगी. एग्जीबिशन रोड से गांधी मैदान की ओर जाने पर रोक रहेगी. आम गाड़ियों को फ्रेजर रोड से डाकबंगला चौक, जेपी गोलम्बर होते हुए गांधी मैदान की ओर जाने पर रोक रहेगा .

बता दें की आम लोग इस वैकल्पिक रस्ते से अपनी गाड़ियों को फ्रेजर रोड से पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा से पूरब की ओर भट्टाचार्या रोड, पीरमुहानी और फिर नाला रोड की ओर जा सकते हैं. भोल्टास मोड़ से उत्तर की और जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग, बुद्धमार्ग होते हुए पुलिस लाइन चौराहे तक जा सकते हैं.

साथ ही ऑटो रिक्शा के लिए ये पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो, डाकबंगला चौराहा से दाहिने, न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या और फिर वहां से बाएं एग्जीबिशन रोड तक ही आ सकते हैं. एग्जीबिशन रोड में बने कट से यू-टर्न लेकर ऑटो वापस भट्टाचार्या चौराहा, सीडीए बिल्डिंग, गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन लौटना होगा . एनआईटी से चलने वाली सिटी राइड बसें गांधी चौक, मछुआटोली, दरियापुर से नाला रोड, पीरमुहानी सीडीए गोलंबर, गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जाएगी. फिर उनको इसी रास्ते से वापस लौटना होगा .

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments