लाइव सिटीज, गया: बिहार के गया-धनबाद रेल खंड के गया पहाड़पुर स्टेशन के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर मंगलवार की अहले सुबह 03:05 बजे अप मेन लाईन पर मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से नीचे उतर गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस दुर्घटना की जानकारी टनकुप्पा स्टेशन पर ड्यूटी में लगे रेलकर्मी द्वारा कान्ट्रोलर सहित अन्य अधिकारियों को दी गई.
विभाग ने यह भी कहा है कि 31 दिसंबर के बाद भी अगर मौसम की स्थिति खराब रही तो ये छुट्टी कुछ दिन और बढ़ा दी जाएगी. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से लोगों का बुरा हाल हो रखा है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी बिहार में बारिश की स्थिति पैदा कर रही है.
पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में पटना में अधिकतम तापमान जहां 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है. वहीं औसत न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान अररिया में 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.