HomeBiharबिहार में घने कोहरे का असर, पूर्व मध्य रेल के कई ट्रेनों...

बिहार में घने कोहरे का असर, पूर्व मध्य रेल के कई ट्रेनों की रफ्तार घटी

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. तापमान में अचानक गिरावट आने से चारों तरफ कोहरे की चादर छा गई है. इस वजह से लोगों को कहीं आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क और रेल हादसे से बचने के लिए रफ्तार पर ब्रेक लगा दी गई है. जिसकी वजह से पूर्व मध्य रेल अंतर्गत आने वाली ज्यादातर ट्रेनें देरी से चल रही है. वहीं कई ट्रेनों को रद्द भी किया जा रहा है

गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. वहीं बरौनी पटना-आरा-रघुनाथपुर आधा घंटा लेट से चल रही है. गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर-पंजाब मेल 7 घंटा लेट से चल रही है. गाड़ी संख्या 12304 नई दिल्ली-हावड़ा लगभग तीन घंटे देरी से चल रही है. वहीं नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 90 मिनट लेट से चल रही है. इसके अलावा 15623 भगत कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस साढ़े सात घंटा देरी से चल रही है. गाड़ी संख्या 15125 बनारस-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस आज नहीं चलेगी.

घने कोहरे और ठंड के अलावा पूर्व मध्य रेलवे में दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कई ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट किया गया है. इसके कारण कई ट्रेन विलंब से चल रही है. जिसे कारण यात्रियों को ठंड में घंटों बैठ कर इंतजार करना पड़ रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments