लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. पटना के सचिवालय भवन में भीषण आग लग गयी है. आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंच गयी है. और आग को काबू पाने में जुट गयी है, सूत्रों के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग के चैम्बर में ये आग लगी है.आगजनी की इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई.
बिहार के सचिवालय बिल्डिंग में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी तीनों अहम बिल्डिंग्स में आग लग चुकी है. हर बार आग लगती है, फाइलें जलती हैं लेकिन जांच रिपोर्ट बस आदेश के कागजों तक ही सीमित रह जाती हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय भवन को ऐतिहासिक भवन घोषित किया है. वर्तमान समय में इस भवन की देखरेख की जिम्मेवारी भवन निर्माण विभाग की है. भवन के ऊपर हर साल मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं. लेकिन सचिवालय भवन की हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है. बरसात के दिनों सचिवालय भवन में पानी जमा रहता है. जिस वजह से भवन की बुनियाद और स्ट्रक्चर तक खतरे में पड़ गया है.