लाइव सिटीज, पटना: संगीत नाट्य अकादमी अवार्ड के लिए बिहार के 12 लोग चयनित हुए हैं. “चिड़ियों सी चहचहाहट, बाज सी उड़ान, दुर्गा सी शक्ति, सरस्वती सा ज्ञान, मैथिली तुम्हें सलाम!” मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर को उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार मिलने की बधाई दी है.
इन सभी कलाकारों को अगले माह राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के हाथों यह पुरस्कार नई दिल्ली में एक ही भव्य समारोह में दिए जाएंगे. पनोरमा ग्रुप के एम डी संजीव मिश्रा ने पनोरमा परिवार की ओर से अपने क्षेत्र में ख्याति प्राप्त करने वाले सभी चयनित को बधाई और शुभकामनाएं दिया है. उन्होंने कहा है कि संगीत नाट्य अकादमी अवार्ड के लिए चयनित सभी कलाकारों को जिन्होंने राज्य और देश का सम्मान बढ़ाया हैं. उन सभी कलाकारों को शुभकामनाएं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
आपको बता दें कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की ओर से विभिन्न विधाओं के लिए 86 कलाकारों का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा. अकादमी की ओर से वर्ष 2019, 2020 और 2021 के लिए अकादमी ने पुरस्कार के लिए कलाकारों के नामों की घोषणा की है.