लाइव सिटीज, पटना: बिहार चुनाव में मिली करारी हार ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की सोच पूरी तरह बदल दी है। कभी राजनीति में उतरकर बदलाव की बात करने वाले खेसारी अब खुलकर कह रहे हैं कि ये दुनिया सच बोलने वालों की नहीं है। हार के बाद सामने आया उनका यह बयान… ‘दुनिया को बेवकूफ बनाना है तो राजनीति में आओ’ एक ओर देखा जाए तो राजनीति पर करारा कटाक्ष है, तो दूसरी ओर उनके भीतर की निराशा की गूंज भी। खेसारी का कहना है कि ईमानदारी राजनीति की सीढ़ियां नहीं चढ़ा सकती, यही वजह है कि अब उनका भरोसा अभिनय की दुनिया पर ज्यादा है
मीडिया से बात करते हुए खेसारी लाल यादव ने साफ कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्हें क्यों हार का सामना करना पड़ा। उनका कहना है कि यह सब चुनावी खेल का हिस्सा है।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैं कलाकार के रूप में ही ठीक हूं। राजनीति हम जैसे लोगों के लिए नहीं बनी। यहां सच बोलने वाला आगे नहीं बढ़ सकता। राजनीति में सिर्फ वादे करने होते हैं, चाहे वे पूरे हों या नहीं। अगर किसी को झूठे वादे करना आता है, तभी वो राजनीति में सफल हो सकता है। दुनिया को बेवकूफ बनाना है तो राजनीति में आओ।”
खेसारी ने आगे बताया कि वे हमेशा ईमानदारी और जिम्मेदारी से अपना काम करते आए हैं, उन्हीं दो चीजों ने उन्हें यहां तक पहुंचाया। लेकिन चुनावी नतीजों पर उन्होंने जनता की सोच पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर बिहार के लोगों को बदलाव या बेहतर विकल्प ही नहीं चाहिए, तो कोई नेता या पार्टी कुछ नहीं कर सकती। “अगर जनता को लगता है कि सब ठीक है, तो ठीक है। जिम्मेदारी उनकी भी बनती है।”
