लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. मुख्य परीक्षा में शामिल हुए 20034 अभ्यर्थियों में से 5401 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं. इन सफल अभ्यर्थियों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इंटरव्यू के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा
दरअसल, मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच पटना के 32 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परिणाम निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जारी किया गया है. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
इस वैकेंसी के तहत कुल 2035 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. रिपोर्ट के अनुसार प्रति पद औसतन 10 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए चुना गया है. साक्षात्कार 120 अंकों का होगा और इसकी तिथि शीघ्र ही अधिसूचित की जाएगी.
