HomeBiharबिहार चुनाव से पहले 62,000 करोड़ की सौगात, 5 लाख युवाओं को...

बिहार चुनाव से पहले 62,000 करोड़ की सौगात, 5 लाख युवाओं को ₹1000 मासिक भत्ता, NIT पटना के नए कैंपस का उद्घाटन

लाइव सिटीज, पटना: चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का तोहफा दे रहे हैं. वर्चुअल माध्यम से पीएम बिहार के युवाओं से संवाद कर रहे हैं और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के युवाओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने आईआईटी बिहटा और एनआईटी पटना परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया. साथ ही, 5जी प्रयोगशाला की स्थापना भी की जाएगी, जो तकनीकी क्षेत्र में बिहार की स्थिति को मजबूत करेगी.

केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए पीएम सेतु योजना शुरू की है, जिसके तहत देशभर के 1,000 सरकारी आईटीआई को “हब एंड स्पोक” मॉडल में उन्नत किया जाएगा. इनमें आधुनिक उपकरण, डिजिटल शिक्षण, और इनोवेशन केंद्र शामिल होंगे. इस योजना का उद्देश्य युवाओं को नई तकनीकों से लैस कर रोजगार के अवसर प्रदान करना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “नवोत्तरी मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना” की शुरुआत कर रहे हैं. इसके तहत करीब 5 लाख स्नातक युवाओं को दो साल तक 1,000 रुपये प्रतिमाह की सहायता और कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही, उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख रुपये तक का ब्याज रहित ऋण भी प्रदान किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments