लाइव सिटीज, पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर कशमकश बरकरार है. गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर आने से एनडीए में सुगबुगाहट तेज हो गई. कहीं न कहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस पर तस्वीर साफ कर दी है. उन्होंने दावा किया है कि दशहरा के बाद एनडीए में सीट का बंटवारा होगा.
बिहार की सियासत में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार चर्चाएं तेज हैं. इसी बीच वाराणसी में आयोजित एमएसएमई सेवा पर्व कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने साफ किया कि दशहरा के बाद एनडीए की बैठक होगी, जिसमें सीटों का बंटवारा तय कर औपचारिक घोषणा की जाएगी.
मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अब किसी भी तरह का संशय नहीं है. दशहरा के बाद बैठक बुलाकर इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार में एनडीए मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और विपक्ष को करारा जवाब देगा.