लाइव सिटीज, पटना: महुआ पहुंचे तेज प्रताप यादव ने अपने ही दल के नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए साफ कह दिया कि अगर जनता ने उन्हें जिताया, तो वो बिजली मुफ्त, नई सब्जी मंडी और महिलाओं के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. तेजस्वी यादव को ‘बांसुरी बजाने’ की चुनौती देकर तेज प्रताप ने एक तरह से उनके नेतृत्व को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है. मंच से उन्होंने कहा—”अगर आप हमें जिताते हैं, तो लालू यादव को जिताते हैं.
वहीं, छोटे भाई तेजस्वी यादव के अर्जुन हैं और अर्जुन ही बनें रहने के बयान पर तेजप्रताप यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कौन अर्जुन और कौन कृष्ण है यह तो वक्त बताएगा. अगर तेजस्वी मुझे अर्जुन कहते हैं तो वो बांसुरी बजाकर दिखाएं. मैं मान जाऊंगा कि वो कृष्ण हैं
तेजप्रताप यादव ने लोगों से कहा कि मेरे शरीर में लालू यादव का खून है. अगर आप मुझे जीताते हैं तो आप लोग लालू जी को जीताने का काम कर रहे हैं. मुझे यहां एक बार फिर काम करने का मौका दें.
जनता द्वारा बिजली मुफ्त करने की बजाए सुधार करने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि जो काम होता है वो स्टेप बाय स्टेप होता है. हड़बड़ाने से कोई काम नहीं होता है. यहां पर मेडिकल कॉलेज मैंने ही बनवाया है. जिससे अब यहां की जमीनें महंगी हो गई हैं. बहरूपिया लोग चाहते हैं कि महुआ की जनता हड़बड़ाए, लेकिन आपको शांत रहना है.