HomeBiharबाल हृदय योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मंगल पांडेय...

बाल हृदय योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मंगल पांडेय ने IGIMS में ऑपरेटेड बच्चों से की मुलाकात, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बाल हृदय योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तत्वावधान में आज स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार, माननीय श्री मंगल पांडेय जी ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS), पटना का दौरा किया एवं CTVS और कार्डियोलॉजी विभाग के आईसीयू में भर्ती सफलतापूर्वक ऑपरेट किए गए बच्चों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने उन बच्चों से भी भेंट की जिनकी सर्जरी आने वाले दिनों में प्रस्तावित है। बच्चों से संवाद करते हुए माननीय मंत्री जी ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनके स्वस्थ भविष्य के लिए आश्वस्त किया।

यह उल्लेखनीय है कि 14 मई 2025 को IGIMS में आयोजित नि:शुल्क बाल हृदय स्वास्थ्य शिविर में कुल 150 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई थी, जिनमें से 70 बच्चों को ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। अब तक 30 बच्चों की जटिल हृदय सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी है और शेष 40 बच्चों की सर्जरी शीघ्र निर्धारित है।

इस अवसर पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने IGIMS द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “बाल हृदय योजना मेरे हृदय के अत्यंत निकट है। यह योजना उन बच्चों के जीवन में आशा की किरण है जो गंभीर हृदय रोगों से जूझ रहे हैं।” उन्होंने सभी अभिभावकों से इस योजना पर भरोसा जताने की अपील की।

दिघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया जी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और IGIMS की टीम के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी के अथक प्रयासों से ही यह योजना सफलता की नई ऊँचाइयों को छू रही है।”

IGIMS के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार ने संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि IGIMS सभी वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण इलाज प्रदान करने के लिए समर्पित है। उप निदेशक डॉ. विभूति प्रसन्न सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जी के नेतृत्व में IGIMS बच्चों की भलाई के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन (आभार प्रदर्शन) प्रस्तुत करते हुए माननीय मंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया और IGIMS के सभी विभागों के समन्वित प्रयासों की सराहना की।CTVS विभागाध्यक्ष डॉ. शील अवनीश ने एक लाइव हार्ट सर्जरी का वीडियो प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को जटिल हृदय सर्जरी की बारीकियों से अवगत कराया। कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. रवि विष्णु ने कार्डियोलॉजी टीम एवं IGIMS में कार्यरत RBSK टीम की मेहनत को रेखांकित करते हुए इस मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

RBSK के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजीव एवं राज्य समन्वयक श्री मोहम्मद इम्तियाज़ ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति, IGIMS को बाल हृदय सर्जरी जैसे कार्यों में पूर्ण सहयोग देती रहेगी।

IGIMS में RBSK एवं बाल हृदय योजना के नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंकर सिंह ने संकल्प लिया कि “स्वास्थ्य मंत्री जी के मार्गदर्शन में IGIMS की टीम राज्य के हर जरूरतमंद बच्चे का इलाज यहीं कराने हेतु हरसंभव प्रयास करेगी ताकि किसी को राज्य के बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े।

इस अवसर पर डॉ. तुषार, डॉ. एंड्रयू, डॉ. गौतम, डॉ. चंद्रभानु चंदन, डॉ. विवेकानंद, डॉ. सतीश सहित RBSK और बाल हृदय योजना से जुड़े अनेक समन्वयकों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।यह आयोजन न केवल चिकित्सा क्षेत्र में एक उपलब्धि का प्रतीक बना, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और समर्पण का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments