HomeBiharलैंड फॉर जॉब केस पर सियासत तेज, डिप्टी CM विजय सिन्हा बोले-...

लैंड फॉर जॉब केस पर सियासत तेज, डिप्टी CM विजय सिन्हा बोले- बिहार को जिन लोगों ने लूटा वे अब नहीं बचेंगे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 11वें दिन विधानसभा के भीतर और बाहर ‘लैंड फॉर जॉब’ केस को लेकर ED की कार्रवाई पर जबरदस्त सियासी घमासान देखने को मिला

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस मुद्दे पर तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, “बिहार को जिन लोगों ने लूटा है या बर्बाद किया है, वे अब बच नहीं पाएंगे. चाहे नेता हों या अधिकारी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. एनडीए की यह खुली चेतावनी है कि जिसने जनता की कमाई को लूटा, उसे सजा जरूर मिलेगी

आपको बता दें कि 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर जोन में ग्रुप डी पदों पर नियुक्ति हुई थी. आरोप है कि लालू ने नौकरी के बदले अभ्यर्थियों से उनके परिवार और सहयोगियों के नाम पर जमीन ट्रांसफर करवाया था. 18 मई 2022 को सीबीआई ने लालू के अलावे राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियों समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. अब तक 30 लोगों को इस घोटाले में आरोपी बनाया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments