लाइव सिटीज, पटना: बिहार में ठंड बढ़ रही है. पछुआ हवा से न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. शनिवार और रविवार को तो मौसम शुष्क रहा लेकिन आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने इसका कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फवारी बताया है. फिलहाल दिन में धूप और शाम ढलते ही ठंड लगने लगती है. रात से लेकर सुबह तक ज्यादा ठंड रहता है.
रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावे मुजफ्फरपुर 15.6, दरभंगा 13.6, भागलपुर 14.5, गया 12.8, नालंदा 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान रोहतास के डेहरी में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे बिहार में रोहतास में सबसे ज्यादा ठंड रहा.
अगले दो दिनों का अनुमान देखें तो तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. 25 नवंबर से 27 नवंबर तक कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस कारण विजिबिलिटी कम रहेगी. प्रदूषण में भी इजाफा होने के कारण कोहरा छाए रहेगा. पटना समेत हाजीपुर और कई जिलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है.