HomeBiharआ गया बिहार में चक्रवात, 16 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश...

आ गया बिहार में चक्रवात, 16 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मंगलवार रात 10:53 मिनट से बिहार में पहले दिन का काउंट डाउन शुरू हो जाएगा. एक साथ 16 जिलों में धुआंधार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तों पूर्वी बिहार से चक्रवाती बारिश इंटर करेगी और धीरे-धीरे पूरे बिहार में बारिश कराएंगी. इस बारिश से उन इलाकों की मुसीबत बढ़ने वाली है जहां पहले से ही गंगा नदी का पानी से इलाके बाढ़ग्रस्त हैं.

पहले दिन वैशाली, पटना, नालंदा, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात, वर्षा के साथ तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) की संभावना है.

मौसम विभाग की मानें तो ऐसे हालात अगले 3 से 4 दिनों तक रहेंगे. इस बीच बिहार में रुक रुक कर जोरदार बारिश होगी. सबसे ज्यादा बारिश का पैटर्न पूर्वी बिहार के जिलों में होगा. वह ऐसा इलाका है जहां आज रात से थोड़ा रुक-रुककर लगातार बारिश होगी. इस बीच लोगों को वज्रपात का भी अलर्ट मौसम विभाग की ओर से किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments