HomeBiharहाजीपुर में 9 कांवरियों की मौत पर सीएम ने व्यक्त की शोक...

हाजीपुर में 9 कांवरियों की मौत पर सीएम ने व्यक्त की शोक संवेदना, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास डीजे ट्रॉली पर सवार 9 कांवरियों की करंट लगने से मौत की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूँ।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने के शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान भुगतान कर दिया गया है।

आपको बता दें कि वैशाली में कांवर यात्रा के दौरान डीजे वाहन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे 9 कांवरियों की मौत हो गयी है. आधे दर्जन से ज्यादा घायल हैं. घटना घटना वैशाली के हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. सुल्तानपुर गांव के रहने वाले एक दर्जन से ज्यादा युवक बोलबम जा रहे थे. डीजे ट्रॉली लेकर सारण के पहलेजा घाट जा रहे थे. गंगाजल लेकर सोनपुर बाबा हरिहरनाथ में जलाभिषेक की योजना थी. इसी दौरान हादसा हो गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments