HomeBiharमंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे चिराग पासवान का जोरदार...

मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे चिराग पासवान का जोरदार स्वागत, तेजस्वी यादव पर कह दी बड़ी बात

लाइव सिटीज, पटना: लोजपा(रा) के चीफ और हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार पटना पहुंचे। चिराग के आगमन को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सुबह से ही कार्यकर्ता पहुंच गए थे। कार्यकर्ताओं ने डोल नगाड़े के साथ चिराग पासवान की जोरदार स्वागत किया। चिराग पटना पहुंचते ही बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि वो बिहार में क्या क्या बदलाव करेंगे। साथ ही चिराग ने केंद्रीय मंत्री बनाने पर धन्यवाद दिया। 

चिराग पासवान ने कहा कि, प्रधानमंत्री के द्वारा एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। फूड एंड प्रोसेसिंग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि, हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है। बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है। उन्होंने कहा कि, अक्सर सुना होगा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के माध्यम से हमने हमेशा कहा है कि बिहार में प्रोसेसिंग, यूनिट होने चाहिए, ताकि किसानों के हाथ में ज्यादा आमदनी आए और उनको फायदा हो। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, यह मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि, प्रधानमंत्री ने हमें फूड एंड प्रोसेसिंग विभाग की जिम्मेदारी दी है। जिसके माध्यम से आने वाले दिनों में जिम्मेदारी देश भर की है, लेकिन आने वाले दिनों में बिहार में भी कई ऐसे प्रोसेसिंग यूनिट खोले जाएंगे। हाजीपुर का केला हो या मुजफ्फरपुर का लिच्ची, या मखना हो आम हो, जो यहीं पर प्रोसेस्ड हो जाएं पैकिंग हो जाएं, तो ना सिर्फ उससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी बल्कि राज्य का राजस्व भी बढ़ेगा। ऐसे में ये जो बड़ी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री के द्वारा मुझे दी गई है उसका मैं पूरे इमानदारी और निष्ठा के साथ इसका पालन करुंगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments