HomeBiharप्रियंका गांधी से मिले पप्पू यादव, नई सरकार को लेकर जानें क्या...

प्रियंका गांधी से मिले पप्पू यादव, नई सरकार को लेकर जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना::2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय जीतकर सांसद बने पप्पू यादव कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. पप्पू यादव ने इस मुलाकात को लेकर कहा कि बिहार के चुनाव परिणाम पर उन्होंने चर्चा की.

उधर प्रियंका गांधी से मुलाकात की तस्वीर पप्पू यादव ने एक्श पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है, “देश और बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई. एक ही संकल्प है, इस बार सौ पार, अगली बार कांग्रेस बहुमत पार, बनाना है INDIA गठबंधन की मजबूत सरकार. वंचितों गरीबों के नायक राहुल जी बनेंगे PM.

इससे पहले पप्पू यादव ने केंद्र में बनी नई सरकार को लेकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विशेष पैकेज मांगना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरएसएस नहीं चाहेगा कि यह सरकार ठीक से चले. केंद्र को निशाने पर लेते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इस मंत्रिमंडल के पास कोई विजन नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments