HomeBiharपटना समेत 13 जिलों में लू का अलर्ट:सुबह 11 से दोपहर 3...

पटना समेत 13 जिलों में लू का अलर्ट:सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बाहर ना निकलने की एडवाइजरी

लाइव सिटीज, पटना: इन दिनों बिहार भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. मौसम के तल्ख तेवर से पटना हॉट वेदर जोन में पहुंच गया है. लगातार सूरज की तेज और तीखी किरणों के बीच तेज पछुआ के झोंके से राजधानी के लोग भीषण गर्मी झेल रहे हैं. कूलर की हवाएं राहत नहीं दे रहीं. घर के अंदर भी पंखा की हवा गर्म लग रही है वहीं घर से निकलते ही बदन झुलस रहा है. 25 अप्रैल तक मौसम के इस तल्ख तेवर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

पिछले दिनों के मुकाबले तपिश और लू में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसीलिए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने लोगों को चेतवानी देते हुए 11 बजे से लेकर 3 बजे तक घर से बाहर निकलने की सलाह नहीं दी है. साथ ही प्यास नहीं लगने पर भी पानी पीते रहने की सलाह दी है.

विशेषज्ञों के के मुताबिक लगातार उच्च ताप की स्थिति जिन जगहों पर बनी रहती है वह क्षेत्र हॉट वेदर जोन में आता है. पटना का पारा सामान्य से 4.4 डिग्री ऊपर बना हुआ है. दशमलव एक डिग्री और पारा चढ़ने पर हीट वेव घोषित होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments