लाइव सिटीज, पटना: जमुई में एक चुनावी सभा के दौरान पिछले दिनों तेजस्वी यादव के सामने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान को मां की गाली दी। इसका वीडियो वायरल होने के चिराग पासवान खूब गुस्सा गए है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव जिसे छोटी बात कर कर रफादफा करने की कोशिश कर रहे हैं उसपर मेरा खून खौलता है।
चिराग ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत ही सेंसेटिव मैटर है। मेरे परिवार के ऐसे लोगों को गाली दी जा रही है जो सार्वजनिक जीवन में नहीं हैं। इसका कतई मतलब नहीं है कि अगर कोई सार्वजनिक जीवन में हो आप उन्हें गाली दें। ऐसी भाषा का इस्तेमाल न तो किसी उम्मीदवार और नेता के लिए होना चाहिए और ना ही किसी आम देशवासी के लिए ही इस तरह गाली गलौज दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में ऐसी अभद्र भाषा की कहीं भी कोई गुंजाइश नही है। मर्यादित रहकर भी कड़े से कड़े शब्दों में किसी का विरोध जताया जा सकता है। राजनीति में शब्दों की मर्यादा को बनाए रखना जरूरी है। खास तौर पर युवाओं की जिम्मेवारी और बढ़ जाती है, जिनको एक बड़ी आबादी अपना आदर्श मानती है। ऐसे में हमरा सार्वजनिक आचरण बहुत महत्व रखता है।