लाइव सिटीज, औरंगाबाद: चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, ”अभय कुशवाहा पहले जदयू में थे. अब पुराने घर में आये हैं. हमारे चाचा (नीतीश कुमार) पलट गये हैं. चाचा अभिभावक हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं. मैंने वादा किया था 10 लाख सरकारी नौकरी देने का और 17 महीने में 5 लाख का नौकरी दिये. अगर पांच साल को मौका मिलता तो और नौकरियां हम देते. ये लड़ाई नया रास्ता दिखायेगा.”
तेजस्वी यादव ने कहा कि यही चुनाव तय करेगा कि बेरोजगारी और महंगाई बना रहेगा कि जाएगा. उन्होंने कहा कि वह नेता नहीं बल्कि आपके भाई और बेटा हैं. उन्हें भाई और बेटा समझ कर आशीर्वाद दें और अपने विकास और सुख-दुख में सहभागी बनाएं.
तेजस्वी यादव ने गृहमंत्री अमीत शाह पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कहा था कि नीतीश के लिए दरवाजा बंद हो चुका है. अब फिर वे साथ हो गए हैं. ऐसे लोगों से बचकर रहने की जरूरत है. भाजपा के झांसे मे न आएं. मोदी आएंगे, फुसलाएंगे. भाजपा झूठ और जुमलेबाजी की पार्टी है.