लाइव सिटीज, पटना: बड़ी खबर बिहार की राजनीतिक गलियारे से है.जेडीयू ने सभी विधायकों को पटना वापस लौटने को कहा है और संभव है कि आज से कल तक जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है और इसमें नीतीश कुमार महंगठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल होने का फैसला कर सकते हैं.बीजेपी की दिल्ली में हुई बैठक के बाद जेडीयू की गतिविधि बढ़ी है.
बताते चलें कि इस सियासी अटकलबाजी के बीच जेडीयू ने 28 जनवरी को निर्धारित महाराणा प्रताप को लेकर रैली को रद्द कर दिया गया है.जेडीयू और बीजेपी नेताओं की बढ़ रही एक्टिविटी की वजह से बिहार में एक बार फिर से रजानीतिक समीरकरण बदलने के आसार नजर आ रहे हैं.
बताते चलें कि पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने आज की खेला होने की बात कही है.वहीं दिल्ली में सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में चाहे किसी तरह की राजनीतिक परिवर्तन हो,पर सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे.वहीं नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर सुशील मोदी ने कहा कि इसका निर्णय पार्टी की शीर्ष नेतृत्व करेगा.इस बारे में उन्हें कुछ नहीं कहना है.