लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर INDIA गठबंधन में गहमागहमी तेज है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच दूरी को लेकर भी चर्चा हो रही है। अब तेजस्वी ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी और सीएम नीतीश के बीच दूरी की बात बकवास है। सीट बंटवारे पर कहा कि बिहार में क्या पता ये हो गया हो, चिंता करने की जरूरत नहीं है।
तेजस्वी यादव ने देश और बिहार के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां परंपरा रही है कि घर पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दही-चूड़ा खिलाने का काम करते हैं। इस मौके पर आज आयोजन रखा गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्रिमंडल के सभी लोग आए, उनका स्वागत किया गया। पर्व-त्योहार हम शुरू से मनाते हैं और खुशियां बांटते हैं।
पत्रकारों ने तेजस्वी से पूछा कि उनकी नीतीश कुमार से दूरी बढ़ने के कयास और अटकलबाजी लगाई जा रही है। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि वह इस पर सफाई नहीं देंगे। क्योंकि जो बात अस्तित्व रखती ही नहीं, उस पर वे सफाई क्यों दें।
तेजस्वी ने कहा कि जब से महागठबंधन बना है, तब से नीतीश और लालू एक साथ हैं। जिस हिसाब से नौकरी और आरक्षण दिया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह के लोगों का मानदेय बढ़ा दिया। कई तरह की नीति लाए। निवेशकों ने 50 हजार करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया। ऐसे में विपक्षी पार्टियों में डर है। वो क्या बोलते हैं इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।