लाइव सिटीज, पटना: नवरात्रि के महाअष्टमी के दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के कई पंडालों के साथ-साथ कई मंदिरों में जाकर हाजिरी लगायी है और मां के सामने मत्था टेका है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना सिटी स्थित पटनदेवी और शीतला मंदिर जाकर मां शेरावाली का दर्शन किए और विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना की। उन्होंने माता के दरबार में पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
सीएम नीतीश रविवार को सुबह अगमकुआं स्थिति शीतला मंदिर गये और पूजा की। इसके बाद वे पटनदेवी भी पहुंचे और आराधना की। इस दौरान सीएम के सात विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। सीएम के आगमन को लेकर पटनासिटी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई थी।