लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जातीय सर्वेक्षण के दांव से बीजेपी बिहार में कैसे निपटेगी, इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर पटना पहुंचे है. जहां पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए सांसद सुसील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगे. नड्डा आज बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों और बीजेपी कोर कमेटी के नेताओं के साथ मैराथन बैठक करेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
नड्डा थोड़ी देर में पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद सीधे गांधी मैदान स्थित बापू सभागार पहुंचेगे और यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा गुरूवार शाम को 4 बजे पटना स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंच कर सबसे पहले प्रदेश पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद बीजेपी विधायक दल के साथ संवाद करेंगे. आगे भी नड्डा का मैराथन बैठक का सिलसिला जारी रहेगा. शाम 6 बजे बिहार बीजेपी कोर कमेटी के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे