लाइव सिटीज, पटना: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच विवाद को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि शिक्षा मंत्री का जिस तरह का व्यवहार है वो सर्वविदित है. उन्होंने कहा शिक्षा मंत्री के पत्र से लगता है कि विभाग उनसे संभल नहीं रहा है. वे अपने विभाग पर कम ध्यान देते हैं और मीडिया में बने रहने के लिए बाहर कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. उन्हें शिक्षा विभाग से कोई मतलब नहीं है.
उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी के विरोध में शिक्षा मंत्री पीत पत्र लिखते हैं. विभाग में मंत्री अलग आदेश देते हैं. अपर मुख्य सचिव अलग आदेश देते हैं. कभी भी ऐसी स्थिति नहीं देखे होंगे. आप खुद देखिए कितना ज्यादा टकराव मंत्री और अधिकारी में हो गया है और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. जबसे नीतीश कुमार महागठबंधन में गए हैं प्रशासन पर उनकी पकड़ ढीली हुई है.
संतोष सुमन ने कहा कि ऐसे शिक्षा मंत्री के रहने से कभी भी बिहार में शिक्षा के स्तर में सुधार नहीं हो सकता है. ये बात नीतीश कुमार भी जानते हैं इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही करते हैं. ऐसे शिक्षा मंत्री को मुख्यमंत्री को फौरन बर्खास्त करना चाहिए. संतोष सुमन ने कहा कि अभी जो माहौल है राजद लगातार मुख्यमंत्रीपर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर दबाव दे रहा है.