लाइव सिटीज पटना: तारापुर के चौरगांव पंचायत अंतर्गत ढोलपहाड़ी गांव के दुर्गा मंदिर प्रागंण में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विधायक राजीव कुमार सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मिथलेश मंडल, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद मंडल , तारापुर विधानसभा प्रभारी मो० इरफान मुख्य रूप से मौजूद थे.
कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में विधायक राजीव सिंह ने विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पहुंचाई गई घर-घर तक सरकारी योजनाओं, न्याय व्यवस्था और विभिन्न प्रकार के लाभकारी योजनाओं की प्रचार प्रसार लोगों तक पहुंचाने की बात कही. जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने लोगों को महागठबंधन के खिलाफ अफवाहों से बचने के लिए जागरूकता बढ़ाने का अपील किया.
इस अवसर पर राज्य परिषद सदस्य विनोद ठाकुर युवा अध्यक्ष शिव शक्ति सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रामबरन बिंद ,पप्पू ठाकुर, पप्पू सिंह ,धर्मेंद्र कुमार, कैलाश मंडल, नरसिंह सिंह अवधेश मंडल, अशोक मंडल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.