लाइव सिटीज, नवादा: बिहार में खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस टीम पर भी हमला करने से नहीं कतरा रहे है। ताजा मामला सामने आया है नवादा से। जहां मुफस्सिल और नारदीगंज थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं ने पुलिस और खनन टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें एक दारोगा समेत 10 पुलिसवाले जख्मी हुए हैं।
इस हमले में पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों और खनन में इस्तेमाल हो रहे 7 वाहनों को जब्त किया है।
दरअसल खनन विभाग की टीम को मुफस्सिल में अवैध खनन की सूचना मिली थी। जिसके बाद खनन विभाग और पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई थी। लेकिन वहां पहुंचने पर खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया। और कई पुलिसवालों को बंधक बना लिया। इस दौरान कई पुलिसवाले जख्मी हुए।
पुलिस ने इस मामले में 150 हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। और 5 ट्रैक्टरों समेत 7 वाहनों को जब्त किया है। साथ ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं हमले में घायल पुलिसकर्मियो को नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।