लाइव सिटीज, पटना: लोजपा(आर) के सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार की करतूत के कारण बिहार और बिहारी लगातार बदनाम हो रहे हैं. जो सरकार सुरक्षा के लिए खरीदे गए ड्रोन की सुरक्षा नहीं कर सकती है वह आम जनता की सुरक्षा कैसे करेगी.
चिराग पासवान ने कहा कभी 60 लाख का ड्रोन गायब हो जाता है, तो कभी हवा से पुल गिरता है. चूहा बांध को कुतर देता है. शराब बंदी कानून के तहत जो काम किया जा रहा है, सब के सब फेल है. सरकार कुछ से कुछ बोलकर सवालों से बचना चाहती है
चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है और पूरे देश घूमने एवं विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. बिहार में जो हो रहा है उसपर आखिर वो क्या ध्यान देंगे. बिहार मॉडल उनका फ्लॉप है, उसी को लेकर वो चर्चा कर रहे हैं. कौन मानेगा इनकी बातों को.