HomeBiharआज से बिहार के लोगों को सताएगी गर्मी, 40 डिग्री तक पहुंच...

आज से बिहार के लोगों को सताएगी गर्मी, 40 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के लोगों को आज से गर्मी सताने वाली है. आज शुक्रवार (5 मई) से तापमान में आंशिक बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी. मौसम जानकारों के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ व इसके आसपास बना हुआ है. 

इसके प्रभाव से पटना और इसके आसपास आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बिहार में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. वहीं दो दिन बाद से प्रदेश में दिन का तापमान 38 से 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार साइक्लोन सर्किल का प्रभाव बिहार और उत्तर प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों से होते हुए छत्तीसगढ़ तक जा रहा है. वहीं दूसरी ओर भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार छह मई के आसपास दक्षिण और पूर्वी बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के आसार हैं. इसे मोचा नाम दिया गया है. इससे सात मई को एक लो प्रेशर एरिया सिस्टम सक्रिय होगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments