HomeBiharBihar Top 5 News: तेजस्वी ने चेताया, लालू से मिल रहे नेता,...

Bihar Top 5 News: तेजस्वी ने चेताया, लालू से मिल रहे नेता, CM के समर्थन में कुशवाहा की पत्नी, सम्राट का हमला

लाइव सिटीज पटना: सम्राट चौधरी ने किया महागठबंधन पर पलटवार, कहा- फेल साबित होगी विपक्षी एकता…. लालू यादव से मिलने लगातार पहुंच रहे हैं महागठबंधन के नेता… तेजस्वी यादव ने किया एसकेएमसीएच का औचक निरीक्षण, गायब रहने वाले डॉक्टरों को चेताया…. नीरज कुमार बोले, कुशवाहा का डूबना तय और CM नीतीश कुमार के समर्थन में उतरी उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

1.सम्राट चौधरी ने किया महागठबंधन पर पलटवार, कहा- फेल साबित होगी विपक्षी एकता

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जेडीयू के नेताओं के मन की बात कार्यक्रम के विरोध पर बड़ा हमला बोला है… उन्होंने कहा कि जेडीयू के लोग क्या बोलते हैं, क्या करते हैं… इससे कोई ज्यादा देश में फर्क नहीं पड़ता है…. ये लोग सिर्फ सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर इधर-उधर नाश्ता-पानी करते रहते हैं…. लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी 400 से अधिक सीट जीतेगी.. साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग 15 और 18 सालों से शासन कर रहे हैं, उन्होंने अब तक कुछ किया नहीं…. वे लोग प्रधानमंत्री पर सवाल उठाने चले हैं… बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 100 वां एपिसोड रविवार को देश भर में आयोजित किया गया…. इस खास एपिसोड को सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर और देश की राजधानी के साथ ही यूएनओ तक सुना गया…

2.लालू यादव से मिलने लगातार पहुंच रहे हैं महागठबंधन के नेता

राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने इन दिनों लगातार महागठबंधन के नेता जा रहे हैं… इस दौरान माले विधायक सत्यदेव राम भी उनसे मिलने पहुंचे… जहां उन्होंने मिल कर लालू यादव से बातचित की… लालू यादव मुलाकातियों से लगातार दूरी बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं… लेकिन महागठबंधन के नेताओं और अपने करिबियों से मिलना उनकी बजबूरी भी है… RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 9 महीने बाद पटना लौटने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री विजय चौधरी भी उनसे मिलने राबड़ी आवास पहुंचे थे… बता दें कि 5 दिसंबर 2022 को लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था… बेटी रोहिणी आचार्या ने उन्हें किडनी डोनेट की थी… ऑपरेशन के बाद दिल्ली लौटने पर वह अपनी बड़ी बेटी और राज्य सभा सदस्य मीसा भारती के यहां रह रहे थे… फिलहाल वह पटना में ही रहेंगे… हालांकि चेकअप के लिए सिंगापुर या दिल्ली आना-जाना लगा रहेगा…

3.तेजस्वी यादव ने किया एसकेएमसीएच का औचक निरीक्षण, गायब रहने वाले डॉक्टरों को चेताया…

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बीते शनिवार को देर रात SKMCH पहुंचे…. इस दौरान कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले… इमरजेंसी में सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं थे… सिर्फ जूनियर डॉक्टर ही थे… इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टरों पर कार्रवाई होगी…. डिप्टी सीएम ने बर्न वार्ड, इमरजेंसी का भी निरीक्षण किया…बर्न वार्ड के बाहर गंदगी देख कर तेजस्वी यादव भड़क गए…. कहा सरकार जिस काम के लिए पैसा देती है, वह नहीं होगी, तो कार्रवाई होगी ही…. हमारी सरकार सुनवाई व कार्रवाई वाली सरकार है…. अस्पतालों में पैसा गरीबों के इलाज के लिए दिया जाता है… बता दें कि तेजस्वी यादव जानकी नवमी के पावन अवसर पर दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन कर सीतामढ़ी से पटना वापस लौट रहे थे, तभी अचानक मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में पहुंच गए…

4.नीरज कुमार बोले, कुशवाहा का डूबना तय

जदयू नेता नीरज कुमार आज राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर जम कर बरसे… इस दौरान उन्होंने तंज लहजे में कहा कि आप जिस पनडुब्बी में बैठने जा रहे हैं उसका 2024 में डूबना तय है… नीरज ने कहा कि आपका तो टिकट भी कन्फर्म नहीं है अगर आपको वहां समानजनक सीटें नहीं मिली तो फिर क्या करियेगा… नीरज कुमार ने कहा आपको तो सिर्फ अपनी चिंता होती है… जब विधान परिषद का सदस्य बनाने का मौका मिला तो आपने अपने समर्थक को धत्ता बताया और खुद बन गए… आप अपने लिए जीते हैं… राजनीति समर्पण की चीज होती है… नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना गांव के घर-घर तक पहुंची है…जिससे लोगों को लाभ मिल रहा है… सराहा जा रहा है…

5.CM नीतीश कुमार के समर्थन में उतरी उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी

एक ओर राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार का इन दिनों जमकर विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन कर रही हैं… रविवार को उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी ने नीतीश कुमार के शराबबंदी का समर्थन किया है… अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में राष्ट्रीय लोक जनता दल के चल रहे राजनीतिक शिविर के अंतिम दिन खुले अधिवेशन में उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश का समर्थन किया है… इतना ही नहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम लोगों से शराबबंदी को पूर्णता लागू करने के लिए नीतीश सरकार का सहयोग करने की अपील की है….

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments