लाइव सिटीज, पटना: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने बिहार बैचलर ऑफ एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कैंडिडेट्स, जो प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. वह आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. बीएड सीईटी रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
LNMU ने 8 अप्रैल को राज्य भर के 301 परीक्षा केंद्रों पर बिहार B.Ed CET 2023 परीक्षा आयोजित की थी. बिहार में दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री कार्यक्रम पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने वालों के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी.
बिहार बीएड सीईटी परिणाम में अभ्यर्थी का नाम, आवेदन संख्या, जन्म तिथि, रोल नंबर, श्रेणी, अभ्यर्थी की फोटो , हस्ताक्षर, परीक्षा की तारीख, पिता का नाम, प्राप्त कुल अंक आदि कई जानका्री दर्ज होती है.