लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: अभिषेक: बिहार में बढ़ती गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसी बीच अब मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए 22 अप्रैल तक पांचवीं कक्षा तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया है. ये निर्णय मुजफ्फरपुर में बढ़ती गर्मी के बीच बच्चों पर इसके कुप्रभाव को देखते हुए लिया गया है.
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि जिले में गर्मी का असर तेजी से बढ़ रहा है और लू का प्रकोप भी बढ़ गया है. ऐसे में बच्चो पर पड़ रहे इसके कुप्रभाव को देखते हुए 5वीं कक्षा तक विद्यालयों को बंद कर दिया गया है. अन्य कक्षाओं के टाइमिंग में भी बदलाव किया जाएगा.
बता दें कि बिहार में अप्रैल के महीने में ही गर्मी कहर ढा रही है. लगातार तापमान में बढ़ोतरी होती जा रही है और अब यह कई जिलों में 45 डिग्री का पारा भी छूने के आसार हैं.