HomeBiharमुसलमानों से झगड़ा मत करिये, वे हमसे ही बदल कर गए हैं,...

मुसलमानों से झगड़ा मत करिये, वे हमसे ही बदल कर गए हैं, नीतीश के मंत्री की दलितों से अपील

लाइव सिटीज पटना: बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनुसूचित जाति के लोगों से अपील करते हुए अशोक चौधरी ने कहा है कि मुसलमानों से झगड़ा मत करिये, उनसे किसी तरह का इर्ष्या या द्वेष रखना उचित नहीं है. वे 20-25 पुश्त पहले हमसे ही बदल कर गये हैं. वे भी हमारे अपने हैं. वहीं सासाराम और नालंदा में हिंसक वारदात पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हालात बिल्कुल नियंत्रण में है, दोनों जगहों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

पटना स्थित प्रदेश जेडीयू कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुसलमानों में 90 परसेंट वैसे लोग हैं, जो धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बने हैं. कुछ पुश्त पहले उनके पूर्वज भी हिन्दू थे. बड़े पैमाने पर अनुसूचित जाति के लोग हिन्दू धर्म में छुआछूत के कारण धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बन गये थे. इसलिए मुसलमान कोई गैर नहीं हैं. अनुसूचित जाति के लोगों को मुसलमानों को गैर नहीं मानना चाहिए.

वहीं बिहारशरीफ और सासाराम के दंगों पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ऐसा तो है नहीं कि बिहार में पहली दफे कोई दंगा हुआ है. महात्मा गांधी के समय से ही दंगा होता आ रहा है. अंग्रेजों की ये नीति थी कि डिवाइड एंड रूल. भारत पर शासन करने के लिए अंग्रेज लोगों में फूट डाल कर दंगा करवाते थे. वैसे बिहार में अभी कुछ उद्दंड लोगों ने स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास किया था लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने हालात को बिगाड़ने की कोशिश की थी, जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया है.

बता दें कि बिहार में रामनवमी जुलूस के दौरान रोहतास जिले के सासाराम और नालंदा जिले के बिहारशरीफ में हिंसा भड़क उठी थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 173 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. भाजपा ने इसी वजह से अमित शाह की सासाराम रैली रद्द कर दी. बाद में अमित शाह ने नवादा में जनसभा की. वहीं सासाराम और नालंदा मामले पर पुलिस ने दावा किया कि दोनों शहरों में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments