लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मानसून का असर अगले पांच दिनों तक दिखने की उम्मीद है. इसके बाद मानसून तो लौट जाएगा, लेकिन धीरे-धीरे ठंड की दस्तक हो जाएगी. मौसम विज्ञानी की मानें तो अभी प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मानसून का प्रभाव देखने को मिलेगा. बिहार से 13-14 अक्टूबर के बाद मानसून की वापसी होगी.
15 अक्टूबर से सुबह और शाम ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होगा. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना है. वहीं मानसून ट्रफ रेखा आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्रों से तेलगांना में बने हुए चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र पश्चिमी मध्यप्रदेश, पश्चिम उत्तरप्रदेश होते हुए उत्तराखंड तक गुजर रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान 14 जिलों के वैशाली ,मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा एवं सहरसा जिले के एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात के आसार हैं.